यह अब ताज्जुब की बात नहीं रही । अपना फोटो अपना हाथ...अपना हाथ ही जगन्नाथ
। जब जी में आया, खींच ली फोटो । न कहीं जाने की जरुरत, न किसी की मिन्नत । हर
स्थिति का फोटो, हर परिस्थिति का फोटो । रोता हुआ-हँसता हुआ...उल्लास को समेटता
फोटो । इसे हिन्दी में बोले तो...स्वयं का फोटो, स्वयं से लिया फोटो । अंग्रेजी
में और इज्जत से बोले तो...सेल्फी !
जो चीज स्मार्टफोन से पैदा होती है, वह क्या कम स्मार्ट होगी ! और उसके जलवे...माशा अल्लाह ! समाज के लिए इसकी अहमियत की बात करना
इसकी शान में गुस्ताखी करना है । फिर भी गुस्ताखी करनी पड़ेगी...बस आपके लिए ।
सेल्फी का कमाल देखिए । संसद में असहिष्णुता पर धुआँधार वाद-विवाद होता है
। पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे को गरियाने-लतियाने से बाज नहीं आते । सबकी असहिष्णुता चरम
पर होती है । असहिष्णुता की कार्यवाही...मतलब संसद की कार्यवाही खत्म कर वे बाहर
निकलते हैं । आज की याद को सँजोने के लिए वे एक-दूसरे से चिपकते हैं और सेल्फी
लेते हैं । सेल्फी उनमें सहिष्णुता भर देती है ।
मीडिया किसी बात पर सरकार की ऐसी की तैसी कर रही होती है । वैसे बिना बात
के भी ऐसा करना वह अपना हक मानती है । बात की खाल तो सामान्य है, पर बिना बात की
खाल !
उधर सरकार उसे आत्मसंयम का परिचय देने को कहती है । जितना यह सब होता है, दोनों के
बीच दूरी बढ़ती जाती है । संयोगवश सरकार और मीडिया की आँखें चार होती हैं और दोनों
का सेल्फी प्रेम जाग उठता है । सेल्फी उनके बीच की दूरी को निकटता में बदल देती है
। मीडिया इसे आम आदमी तक पहुँचाती है और इस तरह आम आदमी सरकार से निकटता महसूस
करता है ।
उधर एक बच्चे को अपने पिता से चेतावनी मिलती है । अमुक लड़के से अपनी
तबला-भिड़ंत तत्काल बंद करो और प्रमाणस्वरूप उसके साथ की सेल्फी मेरे नंबर पर
पोस्ट करो । यह अलग बात है कि कटुता को खत्म कर मित्रता के सबूत के रूप में उस
बच्चे ने अपनी सेल्फी भेज दी, किन्तु तत्काल बाद तबला-वादन में संलग्न हो गया ।
खैर, अगली सेल्फी उसका दिमाग ठिकाने लगा देगी ।
अभी कल सेल्फी ने कमाल कर दिया । एक चोर बड़ा हाथ मारने के बाद ऑन द स्पाट
सारे सामानों के साथ अपनी सेल्फी लेकर पोस्ट करने लगा, ताकि अन्य चोरों के बीच
अपना सिक्का जमा सके । देर होने के कारण वह धर लिया गया । आज सारे शहर में उसी
स्मार्ट चोर की चर्चा है ।
सेल्फी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है । इससे उसके आत्मविश्वास की झलक
मिलती है ।
सेल्फी अच्छी हैं ☺
जवाब देंहटाएं