साभार-hazrat-ji-md-shakeel-bin-hanif |
एक गधा जिद कर बैठा
जीवन
में कुछ करना है,
जो
भी हो,
उपाय
करो
उसको
टॉपर ही बनना है ।
मैंने उसको लाख मनाया
बाप बन उसको समझाया,
वह कानों पर हाथ रख बोला
उसको टॉपर ही बनना है ।
साभार-indiatimes.com |
बेटा देख कठिन डगर है
लाखों
इसमें अगर-मगर
है,
अगर
है ऐसा,
तो
फिर पक्का
उसको
टॉपर ही बनना है ।
पुस्तक का तो बड़ा महत्व है
इंटरनेट भी नया तत्व है,
हाथों में मोबाइल लेकर
उसको टॉपर ही बनना है ।
साभार-indiatimes.com |
दिन भर मेहनत का अफसाना
रातों
को भी चैन न पाना,
भले
आँख में रात कटे
उसको
टॉपर ही बनना है ।
नहीं गधों का पढ़ना काम
समझो
फिर शिक्षा तमाम,
शिक्षा से क्या लेना-देना
उसको
टॉपर ही बनना है ।
साभार-bhootworld.com |
मैंने पूछा-टॉपर देखा है
झट
वह बोला-पूरा
लेखा है,
नहीं
कभी वे फेल हुए
उसको
टॉपर ही बनना है ।
तू नहीं समझता तिकड़म सारी
गधों को मिलती अक्सर गारी,
यही
नियति है,
हरदम
देखा
उसको
टॉपर ही बनना है ।
मैंने कहा-तू जेल जाएगा
साभार-amarujala.com |
वापस कभी न घर आएगा,
बहुत सुन्दर व्यंग...
जवाब देंहटाएंवाह!!!!
वाह ! बिल्कुल सटीक व्यंग्य ! बहुत खूब आदरणीय ।
जवाब देंहटाएंसटीक व्यंग। शिक्षा -प्रणाली का हाल बदहाल है।
जवाब देंहटाएंसटीक व्यंग। शिक्षा -प्रणाली का हाल बदहाल है।
जवाब देंहटाएंदूर के ढोल सुहावने ! जब टॉपर बनने की असलियत सामने आती है तब पता चलता है !खैर, सपने देखने में क्या हर्ज ? बहुत सटीक व्यंग्य आज की शिक्षा प्रणाली पर!
जवाब देंहटाएंशुभ प्रभात....
जवाब देंहटाएंतू नहीं समझता तिकड़म सारी
गधों को मिलती अक्सर गारी,
यही नियति है, हरदम देखा
उसको टॉपर ही बनना है ।
बेहतरीन प्रस्तुति..
सादर
सुन्दर व्यंग्य !
जवाब देंहटाएंBahut sundar hasya vyang
जवाब देंहटाएं