साभार-hazrat-ji-md-shakeel-bin-hanif |
एक गधा जिद कर बैठा
जीवन
में कुछ करना है,
जो
भी हो,
उपाय
करो
उसको
टॉपर ही बनना है ।
मैंने उसको लाख मनाया
बाप बन उसको समझाया,
वह कानों पर हाथ रख बोला
उसको टॉपर ही बनना है ।
साभार-indiatimes.com |
बेटा देख कठिन डगर है
लाखों
इसमें अगर-मगर
है,
अगर
है ऐसा,
तो
फिर पक्का
उसको
टॉपर ही बनना है ।
पुस्तक का तो बड़ा महत्व है
इंटरनेट भी नया तत्व है,
हाथों में मोबाइल लेकर
उसको टॉपर ही बनना है ।
साभार-indiatimes.com |
दिन भर मेहनत का अफसाना
रातों
को भी चैन न पाना,
भले
आँख में रात कटे
उसको
टॉपर ही बनना है ।
नहीं गधों का पढ़ना काम
समझो
फिर शिक्षा तमाम,
शिक्षा से क्या लेना-देना
उसको
टॉपर ही बनना है ।
साभार-bhootworld.com |
मैंने पूछा-टॉपर देखा है
झट
वह बोला-पूरा
लेखा है,
नहीं
कभी वे फेल हुए
उसको
टॉपर ही बनना है ।
तू नहीं समझता तिकड़म सारी
गधों को मिलती अक्सर गारी,
यही
नियति है,
हरदम
देखा
उसको
टॉपर ही बनना है ।
मैंने कहा-तू जेल जाएगा
साभार-amarujala.com |
वापस कभी न घर आएगा,